UP: ट्रेन से ले जा रहे थे 99 किलो गांजा...RPF और GRP ने महिला समेत दबोचे 4 तस्कर
मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 98 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों से गांजा लाकर मुरादाबाद में सप्लाई करने की फिराक में थे। जीआरपी ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनिल कुमार वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि टीम ने रेलवे स्टेशन से अजय कुमार, सोनू कुमार, कपिल चन्द निवासी किशनगढ़ बसंत कुंज दिल्ली व अधूरी राय निवासी नवाकगांव थाना कुमारगंज दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है।
एसपी रेल ने बताया कि अजय कुमार के ट्रॉली बैग से 18.600 किलोग्राम व 17.600 किलोग्राम गांजा, सोनू कुमार के बैग से 21.000 किलोग्राम गांजा, कपिल चन्द के बैग से 20.900 किलोग्राम गांजा व मोबाइल 700 नकद और अधूरी राय के बैग से 20.800 किलोग्राम गांजा व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रेन से सस्ते दामों में गांजा लाकर मुरादाबाद सहित आसपास के जिलों में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
तस्कारों को पकड़ने वाली टीम
जीआरपी थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, दरोगा श्यामबाबू थाना जीआरपी, निरीक्षक अनिल कुमार आरपीएफ, दरोगा लवकुश सीआईबी बिंग, हेड कांस्टेबल प्रशांत शर्मा, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, सिपाही सौरभ कुमार, सिपाही अंकित मलिक, सिपाही आदित्य पूनिया, महिला सिपाही प्रिया तोमर, आरपीएफ सिपाही मनदीप सिंह, सीआईबी विंग, सिपाही बालकृष्ण उपाध्याय, सीआईबी विंग।
