कानपुर: बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिले सिपाही की मौत, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पनकी में पीआरवी में तैनात था बागपत का रहने वाला सिपाही

कानपुर, अमृत विचार। पनकी क्षेत्र में पीआरवी में तैनात सिपाही शताब्दी नगर में गुरुवार सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला। सूचना पर साथी पुलिस कर्मियों ने उसे रीजेंसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  

बागपत के रमाला भूड़पुर गांव निवासी राम किशन सिंह का बेटा शुभम 2019 बैच का सिपाही था। शुभम की मौजूदा समय पनकी क्षेत्र में पीआरवी में तैनाती थी। गुरुवार शाम को शुभम शताब्दीनगर क्षेत्र में थे, वहीं सड़क किनारे बेहोशी हालत में पड़े मिले। 

राहगीरों ने बाइक पर पुलिस लिखा देखा तो पनकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुभम को रात करीब आठ बजे रीजेंसी में भर्ती कराया। इसके बाद उनके बड़े भाई प्रवीण तोमर को फोन पर घटना की जानकारी दी। 

प्रवीण के अनुसार पुलिस ने उन्हें बताया कि शुभम को सांप ने काट लिया था, जिसका इलाज कराने वह अकेले बाइक से जा रहे थे। शताब्दी नगर में सड़क किनारे पड़े मिले। रीजेंसी में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी की मौत पर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

संबंधित समाचार