प्रतापगढ़: 23 केंद्रों पर आरओ/एआरओ की परीक्षा कल, प्रशासन अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिले के 23 विद्यालयों में 27 जुलाई को आरओ एआरओ की परीक्षा है। परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। डीएम शिव सहाय अवस्थी,एसपी डा.अनिल कुमार सहित अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा में 10 हजार 248 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

डीएम ने सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए समस्त नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवंटित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आवागमन के मार्गों तथा विशेष परिस्थितियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी ली। जिससे गोपनीय पैकेट परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आरंभ होने के नियत समय के 1.30 घंटा पूर्व पहुंचाने में कोई भी असुविधा न हो। शनिवार को परीक्षा केंद्र की तैयारियों का भौतिक सत्यापन किया गया।

जिन विद्यालयों को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है उनमें केपी हिंदू इंटर कालेज, न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, जीजीआइसी, जीआइसी, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, पीबी इंटर कालेज सिटी, पीबीपीजी कॉलेज सिटी,सेंट जेवियर्स स्कूल रंजीतपुर चिलबिला, आरआरके इंटर कालेज दिलीपपुर, आत्रेय एकेडमी, डाल्फिन पब्लिक स्कूल, एमडीपीजी कालेज, संगम इंटरनेशनल स्कूल, बीएसएस एकेडमी,संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा, राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज लालगंज, हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज लालगंज, कालूराम इंटर कालेज शीतलागंज, राम राज इंटर कालेज पट्टी, पीजी कालेज पट्टी, राजकीय इंटर कालेज पूरबगांव, स्वामी करपात्री इंटर कालेज रानीगंज तथा नेशनल पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

संबंधित समाचार