रामपुर: सड़क हादसे में मलेरिया विभाग में तैनात कर्मचारी की मौत
रामपुर,अमृत विचार। एकता तिराहे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग में तैनात विक्की अपने परिवार के साथ अस्पताल कालोनी में रहते थे। वह तीज के पर्व के मौके पर अपने घर टांडा जा रहे थे कि एकता तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
