संभल: तालिबानी सजा...चोरी के शक में किशोरों को खंभे से बांधकर पीटा, पांच नामजद समेत 17 पर FIR
संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा देखने व मां की दवाई लेने आए किशोरों को चोर समझ कर भीड़ ने पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटा। डायल 112 पुलिस ने किसी तरह किशोर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। मॉब लीचिंग के इस मामले में पुलिस ने चार दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है।
संभल के नाहरठेर गांव निवासी दलित वर्ग के दो किशोर 22 जुलाई की शाम 7:30 बजे कावड़ यात्रा देखने व बढ़ई वाली बस्ती में डॉक्टर से मां की दवाई लेने आए थे। रात में दोनों किशोर घुसे तो मोहल्ले के लोगों को उन पर संदेह हुआ। चोर समझकर शोर मचाया तो तमाम लोग इकट्ठा हो गए। दोनों किशोरों को पकड़ लिया और लात घूंसों व लाठी डंडों से मारा पीटा गया। इसके बाद दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा।
किसी ने पुलिस को सूचना दी तो डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस किसी तरह दोनों किशोरों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर ले गई। परिजनों का कहना है कि वह रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना नखासा गए थे लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और टाल कर वापस भेज दिया।
भड़के लोग तो पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शनिवार को दर्जनों लोगों ने नखासा थाना पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू किया।नाहरठेर निवासी किशोर की मां की तहरीर पर पांच लोगों के नामजद व 10 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में किशोर की मां ने कहा है कि 22 जुलाई को उसका बेटा व दूसरे बेटे का साला बढ़ई वाली बस्ती में कावड़ की झांकी देखकर लौट रहे थे।
कुछ लोगों ने चोर चोर चिल्ला कर घेर लिया। नंदकिशोर, भारत, डब्बू, भरा व श्री राम के बेटे के अलावा 10-12 अन्य अज्ञात लोगों ने दोनों कोर खंभे से बांधकर लाठी डंडों से मारा पीटा। दोनों किशोरों से उनकी जाति पूछी और फिर गालियां देते हुए मारा पीटा। उसने अपने बेटे व रिश्तेदार को किसी तरह भीड़ से छुड़ा लिया तो बाद में यह लोग जान से मारने की धमकी देने लगे।
गांव-मोहल्ले में मच रहा चोर-चोर का शोर
जनपद में हालात ऐसे हैं कि शहर से लेकर गांव तक बदमाशों की दहशत है। बदमाशों के डर से लोग जाग कर रात काट रहे हैं। कई गांव में ग्रामीण,जागते रहो की आवाज लगाकर रात भर पहरा देते हैं। किसी गांव में बदमाश दिखाई देने का दावा किया जाता है तो कहीं ड्रोन उड़ता दिखने की बात कही जाती है। ऐसे ही माहौल के चलते बढ़ई वाली बस्ती में दूसरे गांव से आये किशोरों के साथ मारपीट की गई।
