Bareilly: सराफ से लूट करने वाले मामा-भांजा गिरफ्तार...मुठभेड़ के दौरान दोनों को पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। देवरनियां थाना क्षेत्र में सराफ से लूट करने के वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश आपस में मामा-भांजा हैं, दोनों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। फिलहाल घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल बीती 15 जुलाई को देवरनियां थाना क्षेत्र के बंजरिया जागीर और कुआंडांडा के बीच सराफ के साथ लूट हुई थी। जिसके बाद सराफ विनोद कुमार रस्तोगी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। शनिवार-रविवार की देर रात पुलिस टीम ने देवरनिया थाना क्षेत्र के बसुधरन जागीर मंदिर से रहपुरा घनश्याम की ओर जाने वाली सड़क पर संदिग्ध बाइक सवारों को रोका तो पुलिस पर फायर कर दिया। लिहाजा जवाबी फायरिंग में बदमाश शिवम निवासी गुलड़िया थाना मीरगंज और दिनेश उर्फ हरिनंनद निवासी बुझिया सुमारी भोजीपुरा को गोली लगी।

पुलिस ने इनके पास से सराफ से लूटी गई चेन, 30 हजार की नकदी, दो तमंचे, पांच कारतूस, दो खोखा कारतूस, व घटना में इस्तेमाल चोरी की बाइक बरामद की। पूछताछ पर आरोपी दिनेश उर्फ हरिन्दन ने बताया कि शिवम उसका भांजा है। महंगे शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर थाना देवरनियां और आसपास के जनपदों में हथियारों के बल पर लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। शिवम और दिनेश पर एक-एक दर्जन के आसपास आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। 

संबंधित समाचार