पीलीभीत: ड्रोन की अफवाह पर पुलिस गंभीर...एसपी बोले-बहकावे में आए बिना हमें दें सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। ग्रामीण अंचलों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे ड्रोन के शोर और उसके बाद ग्रामीणों के एकजुट होकर उग्र होने से जुड़ी घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस विभाग संजीदा हुआ है। इसे लेकर एसपी की ओर ने इस तरह की अफवाहों या सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस और यूपी 112 पर कॉल कर सूचना देने की अपील की है। ये भी चेतावनी दी है कि इस दौरान कहीं कोई शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि पिछले कुछ समय में ग्रामीण अंचलों में ड्रोन का शोर बढ़ा है। शहर से सटे ग्रामीण अंचलों के साथ ही दूर दराज के अन्य क्षेत्रों में कई ऐसी भी घटनाएं सामने आई। जिसमें ग्रामीणों के एकजुट होकर उग्र होने की जानकारी हुई। कई इलाकों में ग्रामीण खुद ही एकजुट होकर रात में जाग रहे है। बीते दिनों घुघचिहाई क्षेत्र में एक स्थान पर फायरिंग करने का भी शोर मचा।

ऐसे में अब पुलिस अधिकारी सख्त हुए हैं। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि कुछ दिनों से ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। अगर कोई इस तरह की अफवाह फैलाता दिखे तो बहकावे में न आएं। इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करेगी और सत्यता से अवगत कराएगी।

संबंधित समाचार