प्रतापगढ़ पुलिस मुठभेड़ : सुल्तानपुर के वाहन चोर के पैर में लगी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
प्रतापगढ़ अमृत विचार : नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड, सीताराम गली से 19 जुलाई की रात पिकअप चोरी करने का आरोपी शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रविवार दोपहर बाद उसे जेल भेज दिया गया।
नगर कोतवाली के स्टेशन रोड सीताराम गली निवासी मो. यूनुस की पिकअप 19 जुलाई की रात घर के पास से चोरी हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी को चिह्नित कर लिया। आरोपी जनपद सुल्तानपुर के शिवगढ़ के ज्ञानीपुर का रहने वाला मो. तबसीर उर्फ तफसीर बताया गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शहर कोतवाल नीरज यादव शनिवार रात कोतवाली के सीमा के पास अंतू के कारीघाट की ओर गए तो वहां एक संदिग्ध दिखा। बुलाने पर उसने पुलिस वालों पर फायर कर दिया।
जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान पिकअप चोरी के आरोपी मो. तबसीर उर्फ तफसीर के रूप में की। उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा बरामद कर उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शाम को उसे जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी शिव नारायण वैश ने मेडिकल कॉलेज में घायल से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि आरोपी तबसीर के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले के नौ मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:- तीर्थों का मिलन : काशी और रामेश्वरम के बीच पवित्र जल के आदान-प्रदान की शुरुआत
