Kanpur : पनकी पुलिस का अनोखा एक्शन : ढोल‑नगाड़े की थाप पर “जिलाबदर”
कानपुर, अमृत विचार। जालसाजी, आर्म्स एक्ट समेत पांच मुकदमों के आरोपी पर पनकी पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस ने उसका जुलूस निकाला और ढोल-नगाड़े बजाकर उसे जिले की सीमा से बाहर किया। शातिर को छह माह के लिए जिले से जिलाबदर किया गया है।
पनकी पुलिस ने मुकदमों में वांछित और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। जिसके तहत रविवार को गुंडा नियंत्रण अधिनियम में पनकी के रतनपुर कालोनी निवासी विवेक यादव के खिलाफ छह माह की जिला बदर की कार्रवाई की है। पुलिस ने अपराधी का जुलूस निकाला और क्षेत्र में ढोल-नगाड़े बजाकर जिला बदर की कार्रवाई के आदेश की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी विवेक यादव को ढोल-नगाड़े के साथ जिले की सीमा के बाहर किया गया।
उसे आगाह किया छह माह की अवधि में जिले के अंदर उसका प्रवेश नहीं होगा। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह के अनुसार शातिर के खिलाफ आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, छेड़छाड़, मारपीट, जालसाजी और बलवा समेत गंभीर धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। विवेक सक्रिय अपराधी है। जिसकी वजह से उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत छह माह के लिए जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य अपराधियों की निगरानी भी हो रही है। कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ में बरसाती गड्ढों ने छीनी दो ज़िंदगियां : मासूम खेलते-खेलते डूबा, युवक की तलाश में मिला शव
