इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना से मिलेगी 80 हजार छात्रवृत्ति, UP बोर्ड, CBSE के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: विज्ञान में रुचि रखने वाले इंटर पास करने वाले छात्रों को पांच वर्ष तक हर वर्ष 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। केन्द्र सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अनुसंधान द्वारा इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के तहत यह छात्रवृत्ति देगा।

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई से 12 वीं पास करने वाले छात्र व छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी वेबसाइट https://www.online-inspire.gov.in/ के क्रियाशील होने पर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत विज्ञान एवं तकनीक में रुचि रखने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा लेकर देश के विज्ञान और तकनीकी रिसर्च को बेहतर बना सकें। स्कॉलरशिप की धनराशि पांच हजार प्रति माह यानी साल में 60 हजार रुपये मिलेगी। इसके अलावा देश के किसी मान्यता प्राप्त रिसर्च सेन्टर में सक्रिय गाइड के मार्गदर्शन में समर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रति वर्ष 20 हजार रुपये मिलेगा। स्नातक और परा स्नातक में चयनित विषयों में फिजिक्स, कमेस्ट्री, बायो, मैथ समेत करीब विषय हैं। आवेदन ऑनलाइन होंगे। आवेदन की तारीख की घोषणा जल्द होगी।

यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव का केंद्र और योगी सरकार पर तीखा प्रहार, बोले- मौका मिले तो...

संबंधित समाचार