‘Sholay’ की 50 साल पुरानी टिकट शेयर कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- इतने का तो पानी मिलता
दिल्ली। : मेगास्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के हॉल टिकट की तस्वीर साझा की, उन्होंने बताया कि उस समय उसकी कीमत मात्र 20 रुपये थी। अमिताभ ने अपने निजी ‘ब्लॉग’ पर सोमवार सुबह अपनी कुछ तस्वीरें ‘पोस्ट’ कीं और इन्हीं तस्वीरों में फिल्म का एक टिकट भी शामिल है। जिसे उन्होंने काफी संभालकर रखा हुआ था। इतना ही नहीं वह इस बात को जानकार हैरान हो गए की आज के समय में इतने का तो पानी का बोतल मिलता है।
7.jpg)
अभिनेता ने बताया कि वर्तमान में जिस कीमत पर सिनेमा हॉल में शीतल पेय मिलता है, पहले इतनी कीमत फिल्म टिकट की हुआ करती थी। उन्होंने पोस्ट के ‘कैप्शन’ में लिखा, ‘‘फिल्म ‘शोले’ का संभाल का रखा गया टिकट, जिसकी कीमत 20 रुपये थी। मुझे बताया गया है कि आजकल सिनेमाघर में शीतल पेय इतने रुपए में मिलता है... क्या यह सच है?।’’
7.jpg)
फिल्म ‘शोले’ 1975 में रिलीज हुई थी और 15 अगस्त को इसे रिलीज हुए 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे। जिसका निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म की कहानी दो दोस्त वीरू और जय के बारे में है जो छोटे-मोटे बदमाश हैं. इन्हें रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह ने काम पर रखा ताकि वे एक खतरनाक डाकू गब्बर सिंह को पकड़ सकें। दोनों की दोस्ती और चालाकी से गब्बर को चुनौती देते हैं. इसके साथ ठाकुर से जुड़े कुछ राज भी सामने आते हैं। ये फिल्म आज भी Audience के दिलों पर राज करती है।
