Bareilly: पुराना शहर में मचा ड्रोन का शोर...हाफिजगंज के कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं में भी दहशत
बरेली, अमृत विचार। आसमान में दिखने वाले ड्रोन लगातार पहेली बनते चले जा रहे हैं। देहात के बाद अब शहर में भी ड्रोन का खौफ है। लोग रात-रातभर जागने को मजबूर हैं। रविवार रात पुराना शहर के अलग-अलग इलाकों में ड्रोन दिखने से लोग दहशत में आ गए। शाहमतगंज में भी ड्रोन देखे जाने की चर्चा रही। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दूसरी तरफ हाफिजगंज के कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं ड्रोन दिखने से दहशत में हैं।
बरेली हज सेवा समिति समरान खान ने बताया कि पुराना शहर में देर रात 12:30 से तड़के 4:30 बजे तक ड्रोन देखा गया। उन्होंने खुद अपनी छत पर ड्रोन देखा। इसके अलावा ब्रह्मपुरा, बिहारीपुर, कोहाड़ापीर आदि इलाकों से लोगों ने ड्रोन देखने का दावा लोगों ने किया। उन्होंने बताया कि सारी-सारी रात लोगों की जागकर गुजर रही है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर क्या किया जाए। उन्होंने बताया कि रात भर लोग लाठी डंडे लेकर पहरा देने को मजबूर हैं। ड्रोन के जरिए चोरी की चर्चा भी जोरों पर पुलिस प्रशासन को इसको लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए।
दहशत में कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं
दूसरी तरफ हाफिजगंज में मौजूद कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कई दिन से ड्रोन दिखने के बाद छात्राएं दहशत में हैं। स्कूल की वार्डन सपना पाण्डेय ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि छात्राएं भयभीत हैं। रात्रि में दो संदिग्ध भी छात्राओं ने देखे जिनके मुंह काले कपड़ों से ढके थे। जिसके बाद छात्राएं चिल्लाने लगीं। उन्होंने महिला आयोग के अलावा संबंधित थानों में शिकायत की है। साथ ही कहा है कि नई बिल्डिंग की बाउंड्री नहीं है। जिससे छात्राओं को खतरा है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
उधर ड्रोन को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि रात में गश्त बढ़ा दी गई है। सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों से संवाद करें। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवई की जाएगी।
