लखीमपुर खीरी: बीसी संचालक से की थी चार लाख की लूट...अब नौ बदमाश गिरफ्तार
धौरहरा, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में चाकू मारकर बीसी संचालक से हुई चार लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.15 लाख रुपये नकद, आधार कार्ड डिवाइस आदि सामान बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा भी बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेज दिया।
मंगलवार को बीसी संचालक अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश अपने सेंटर पहडियापुर गांव जा रहा था। रास्ते में तुलसीरामपुरवा के पास आरोपियों से चाकू मारकर चार लाख से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर एएसपी पवन गौतम, सीओ शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ,निरीक्षक अपराध गंगा प्रसाद ने पुलिस की छह टीमें बनाई।
इसके अलावा स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रकाश यादव भी अपनी सर्विलांस टीम के साथ जब लूट के आरोपियों की तलाश में जुटे तो परतें खुलने लगी सूत्रधार नें मोबाइल लोकेशन और उसके साथियों से बात के अलावा सीसीटीवी फुटेज,के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र हबीब निवासी हैदरगंज लखनऊ, मोहम्मद मुस्तकीम निवासी बड़ागांव शारदा नगर, शमशुद्दीन पुत्र मकबूल निवासी मझरी करिंदा लहरपुर सीतापुर, दीपू कश्यप पुत्र अवध राम कफारा कुलदीप सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह, अमित सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी उर्रा थाना फूलबेहड़, नीरज पासी पुत्र दरबारी निवासी ईदईपुरवा शारदा नगर, अमित कुमार त्रिवेदी पुत्र श्रीधर त्रिवेदी निवासी कुटी डिहुआ, दीपक तिवारी पुत्र कृष्णकांत तिवारी निवासी संकल्पा थाना धौरहरा को गिरफ्तार किया।
जबकि राजू पुत्र जाहिद अली निवासी बड़ागांव थाना शारदा नगर फरार चल रहा है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का 2 लाख 15 हजार की नकदी, ट्रांजेक्शन मशीन, ग्राहकों की पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड चेकबुक, मय बैग मोटर साइकिल और 12 बोर तमंचा कारतूस बरामद कर सभी आरोपियों को जेल भेजा है। सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया लूट के नौ आरोपियों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि एक की तलाश जारी है।
