पीलीभीत: बारिश की फुहारों के बीच शिवालय पहुंचे कांवड़िये, किया जलाभिषेक
पीलीभीत, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार पर शिव भक्ति की आस्था और श्रद्धा ने बारिश की फुहारों को भी पीछे छोड़ दिया। आसमान से बरसती बूंदों के बीच कांवड़ियों का उत्साह देखते बना। गंगाजल से भरे कांवड़ लेकर शिव भक्तों की टोलियां हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ती रहीं।
पूरा शहर मानो केसरिया रंग में रंग गया हो। सड़कों पर भक्ति भाव का नजारा देखने को मिला। मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। भक्तों ने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की। भीड़ को देखते हुए संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। खुद अफसर फील्ड में उतरकर मोर्चा संभाले रहे।
शहर के ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, अर्धनारीश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा अर्चना करने के बाद गौरीशंकर मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया। सुबह 5 बजे से मंदिरों में कतारें लगना शुरू हो गईं। सुबह 10 बजे तक गौरीशंकर मंदिर में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ऐसे अफसर खुद व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे। मौके पर एएसपी विक्रम दाहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर भी मौजूद रहकर व्यवस्थाएं संभालते रहे। इधर, भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग के भीतर जोन बना दिए गए, जहां एक इंस्पेक्टर और सिपाही की ड्यूटी लगाई गई और एक-एक कर श्रद्धालुओं को शिवालय में भेजा गया।
शिव भक्तों ने बाबा को बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाने के बाद दूध और गंगाजल से जलाभिषेक किया। साथ ही मनौती मांगी। दिन भर मंदिरों में घंटे-घड़ियाल के साथ ही बम बम भोले, हर हर महादेव के जाप और मंत्रों की गूंज सुनाई देने लगी। इधर, तपती गर्मी और उमस से राहत देने के लिए एक बजे बारिश शुरू हुई। जहां कांवड़ियों के जत्थे भीगते हुए शिवालय में पहुंचे। बारिश में कांवड़ियों को उत्साह देखते बन रहा था।
इधर, भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए इन दिनों कांवड़ियों का कछला जाने का सिलसिला जारी है। कावंड़ियों के जत्थे जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। शहर में प्रवेश करते हुए कावड़ियों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर तक पहुंचाने के लिए पुलिस फोर्स जुटी रही। मंदिर महंत के अनुसार अभी तक करीब एक हजार से अधिक कांवड़ बाबा के दरबार में चढ़ चुकी है। तीसरे सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों के जत्थे पहुंचे।
सड़कें हुई भगवा, डीजे पर सुनाई दिया बोल बम का नारा
बरेली हाईवे की ओर से आने वाले कांवड़ियों का रूट ईदगाह फाटक से निर्धारित किया गया था। इसके चलते इस रूट पर बड़े वाहनों के प्रवेश बंद रखे गए। वहीं रोडवेज की बसों को भी बेसिक शिक्षा कार्यालय के बाहर खड़ा कराया गया। सुबह से ही सड़कों पर कांवड़ियों की फौज दिखाई देने लगी और सड़कें भगवा मय हो उठीं। डीजे के साथ कांवड़ियों के जत्थे शहर में प्रवेश करते रहे।
डीजे की धुन पर सिर्फ पूरे शहर में बोल बम का नारा ही सुनाई दिया। सोमवार को काला मंदिर, नखासा, देश नगर आदि इलाकों के जत्थे सोमवार को शहर में पहुंचे। इस दौरान कांवड़ियों के जत्थे का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
