Lucknow University में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया शुरू, प्रथम आवंटन परिणाम आज
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-26 के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम सीट आवंटन का परिणाम आज अपराह्न 12 बजे के बाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लॉगिन पर उपलब्ध होगा। प्रवेश के लिए जिन पाठ्यक्रमों का सीट आवंटन जारी किया गया है, उनमे बी.एल.एड., बीजेएमसी, बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम (एनईपी), बी.एससी. (कृषि), बीसीए, बीबीए, बी.वोक शामिल हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर सीटों का आवंटन किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन संख्या की सहायता से आवंटन परिणाम देखें और सीट की पुष्टि हेतु ऑनलाइन फीस जमा करना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन सीट कन्फर्मेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई की मध्य रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गई है। समय पर फीस जमा न करने की स्थिति में आवंटित सीट निरस्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ेः आउट ऑफ स्कूल बच्चों को बौद्धिक क्षमता के अनुसार मिलेगी शिक्षा, 1 अगस्त से चलाया जाएगा विशेष अभियान
