लखीमपुर खीरी: भारत-नेपाल सीमा के खकरौला घाट पर 22 किलो 500 ग्राम चरस बरामद
निघासन, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनिया पुलिस को मंगलवार की सुबह बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के बीच बह रही मोहना नदी के खकरौला घाट पर एक युवक को 22 किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक पुष्प राज कुशवाहा ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर चरस की तस्करी कर रहे थे। इस पर उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सीमा पर लगाई थी। मंगलवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से चरस लेकर भारत आ रहे एक तस्कर को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद झोले में 22 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाई है और उससे पूछताछ कर रही है। इधर चरस की खेप पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और सीमा पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों में भी हलचल बढ़ गई है। सुरक्षा एजेंसियां तस्करों के नेटवर्क को खंगालने की कोशिश में जुट गई हैं।
