वाराणसी: PM मोदी के जनसभा स्थल का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का निरीक्षण करने वाराणसी आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सेवापुरी के बनौली में स्थित प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग और शहर में यातायात डायवर्जन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बारिश को ध्यान में रखते हुए जनसभा स्थल और पार्किंग क्षेत्रों में चेकर्ड प्लेट्स लगाने के निर्देश दिये गये। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे।
इनमें प्रमुख रूप से 266 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चांदपुर से लोहता होकर भदोही को जोड़ने वाली 35 किलोमीटर लंबी फोर-लेन सड़क जनता को समर्पित की जाएगी। इसके अलावा, 55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही, एलटी कॉलेज में बनने वाली लाइब्रेरी का भी शिलान्यास होगा। शिलान्यास और लोकार्पण की विस्तृत सूची दोपहर बाद उपलब्ध होगी।
