मुरादाबाद: दुकान पर बुलडोजर चलने से परेशान फल कारोबारी ने छत से कूदकर दी जान
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडी समति परिसर में दो दिन से बुलडोजर की कार्रवाई चल रही थी। अतिक्रमण हटाने के नाम पर कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। अब कथित रूप से अभियान की चपेट में दुकान आने आहत कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। कारोबारी भाजपा नेता भी बताया जा रहा है।
दरअसल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के बड़े भाई चेतन सैनी ने अपने घर की छत से छलांग लगा दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। अब चर्चा ये है कि चेतन सैनी मंडी समिति में हुई बुलडोजर की कार्रवाई से काफी परेशान थे। मंडी में चेतन सैनी और उनकी भाई व भाजपा नेता गजेंद्र सिंह फलों का कारोबार का कारोबार करते थे। उनकी मंडी में करीब 20 साल पुरानी दुकान थी। प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की थी, जिसकी जद में उनकी दुकान भी आई थी।
चेतन सैनी दुकान पर हुई कार्रवाई से इतना परेशान हुए कि घर जाकर छत से छलांग लगा दी। व्यापारी की मौत की सूचना मिलने के बाद तमाम भाजपा नेता और अफसर उनके घर पहुंचे। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश फैला हुआ है।
दरअसल सोमवार को मंडी सचिव संजीव कुमार के कार्यालय कक्ष में घुसकर 20-25 अराजक तत्वों, जिसमें एक व्यक्ति खुद को विधायक बता रहा था ने मंडी सचिव के साथ मारपीट कर कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की थी। कार्यालय में अराजक तत्वों ने कानून का माखौल उड़ाया था। मंडी सचिव ने जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर बताया था कि उनके साथ मारपीट करने वालों से एक व्यक्ति ने खुद को विधायक बताया था। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी ने मंडी में जाकर जांच की थी।
मंगलवार को दूसरे दिन प्रशासन ने अपने कड़े तेवर दिखाए। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, एसडीएम सदर डॉ. राममोहन मीना, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह व अन्य कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और कई घंटे अभियान चलाकर अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।
