MDA campaign: स्वास्थ्य विभाग 7 विभागों संग 27 जिलों में चलाएगा सर्वजन दवा अभियान, फाइलेरिया रोधी दवा के लिए गाइडलाइन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: स्वास्थ्य विभाग 7 विभागों संग 27 जिलों में सर्वजन दवा अभियान चलाएगा। शासन की ओर से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के तहत फाइलेरिया रोधी दवा का लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसमें स्पष्ट निर्देश हैं कि, दवा सामने खिलानी है अगर व्यक्ति की घर में गैरमौजूदगी है तो स्वास्थ्य टीम को पुनः भ्रमण करना होगा।

गाइडलाइंस के मुताबिक, अभियान के दौरान सामुदायिक नेता, शिक्षक और धार्मिक हस्तियां उन व्यक्तियों की सहायता के लिए सूचीबद्ध होंगे जो शुरुआत में दवा लेने से इनकार करते हैं। 

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने 27 जिलों में 10 अगस्त से शुरू होने जा रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दिए दिशा-निर्देश के अनुसार 103 ब्लॉकों में दो दवाएं (एल्बेंडाज़ोल और डीईसी) और 92 ब्लॉकों में तीन दवाएं (एल्बेंडाज़ोल, आइवरमेक्टिन और डीईसी) दी जानी है। 

अगर व्यक्ति अनुपस्थित है तो घर के अन्य सदस्यों को दवा नहीं देना है। इसके बजाय, सामने दवा खिलाने के लिए पुनः घर जाना आवश्यक है। दवा केवल कुछ खाने के बाद ही लेनी है। आशा कार्यकर्ताओं के घर उन लोगों के लिए डिपो के रूप में काम करेंगे जो प्रारंभिक खुराक लेने से चूक गए हैं, ताकि प्रत्यक्ष निगरानी में उपचार सुनिश्चित हो सके।

राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ ए.के. चौधरी ने बताया कि सभी 27 जिलों में हमारी टीमें शत-प्रतिशत योग्य लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य प्राप्त करेंगी। स्पष्ट निर्देश है कि दवा लेते समय निगरानी रखी जानी चाहिए और अनुपस्थित लोगों के लिए पुनः भ्रमण भी किया जाना चाहिए।

इन सात विभागों से करना होगा समन्वय

प्रमुख सचिव ने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, खाद्य एवं रसद, नगर विकास और अल्पसंख्यक कल्याण जैसे विभागों के साथ मिलकर शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना है। सामुदायिक नेताओं, शिक्षकों और धार्मिक हस्तियों को उन व्यक्तियों की सहायता के लिए सूचीबद्ध किया जाना चाहिए जो शुरुआत में दवा लेने से इनकार करते हैं।

इन 27 जिलों में चलेगा अभियान

एमडीए अभियान बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, फतेहपुर, कौशाम्बी, चंदौली, गाजीपुर और मिर्जापुर में चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में 16 नवनिर्मित गो संरक्षण केंद्रों की शुरुआत, बोले धर्मपाल सिंह- निर्माण में गुणवत्ता से न हो कोई समझौता

संबंधित समाचार