लखीमपुर खीरी : घर में निकले अजगर को पकड़ वनक्षेत्र में छोड़ा
पलिया कलां, अमृत विचार: नगर के निकटवर्ती ग्राम के एक घर में निकले 10 फिट से अधिक लंबे अजगर को पकड़ सघन वन क्षेत्र में छोड़ा गया।
पलिया के निकटवर्ती ग्राम फुलवरिया के एक घर में मंगलवार शाम एक अजगर दिखाई देने की सूचना डीटीआर अधिकारियों को मिली। जिस पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया के दुधवा फाउंडेशन में मोटीवेटर के पद पर कार्यरत नाजरुन निशा अन्य वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं और उन्होंने 10 फीट से अधिक लंबे अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित सघन वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया।
