Bareilly: बाइक सवार दंपति को बदमाशों ने लूटा...विरोध करने पर महिला की हत्या
बरेली, अमृत विचार। बदमाशों ने आंवला थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस भी सकते में आ गई। एसएसपी ने जल्द बदमाशों को पकड़कर जेल भेजने का दावा किया है।
पूरा मामला आंवला थाना क्षेत्र के आंवला-वजीरगंज मार्ग का है। बदायूं वजीरगंज के रहने वाले ओम शरण मौर्य अपनी पत्नी अमरवती के साथ आंवला के गांव मोतीपुरा स्थित ससुराल आए थे। बाइक से वापस वजीरगंज लौटते वक्त आंवला-वजीरगंज मार्ग पर उसैता गांव के पास बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को रोक लिया और महिला के कुंडल व मंगलसूत्र छीन लिया। विरोध करने पर महिला को गोली मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद ओमपाल ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। एसएसपी अनुराग आर्य ने एसओजी, सर्विलांस टीम और फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मौके से अहम सुराग मिले हैं। जिससे पता चलता है कि घटना का मकसद लूट नहीं होकर हत्या है।
