लखनऊ यूनिवर्सिटी की महिला कर्मी से छेड़छाड़, सहकर्मी भेजता था अश्लील मैसेज, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: हसनगंज स्थित विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी ने सहकर्मी पर अश्लीलता हरकत व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर शराब पीकर झगड़ा करता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

महिला कर्मचारी ने बताया कि मई माह से गोपाल उन्हें आए दिन व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज भेज रहा था। उनका नाम पर लेकर अश्लील फब्तियां कसने के साथ ही इशारे करता था। विरोध करने पर आराेपी गाली-गलौज और अभद्रता करता था। पीड़िता ने आरोपी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो कार्रवाई के बजाय पांच जून को उनका ट्रांसफर कर दिया गया। आहत होकर पीड़िता ने हसनगंज कोतवाली में शिकायत की। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः New Rules: UPI से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों तक, जानें आज से क्या-क्या बदला? 

संबंधित समाचार