बदायूं : मंडी के पल्लेदार की मौत, परिजनों ने गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गांव के पास सड़क किनारे बेसुध मिला था पल्लेदार, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

बिल्सी, अमृत विचार। बिल्सी मंडी समिति में पल्लेदारी करने वाले युवक का शव पड़ा मिला। साथी मजदूरों ने उनके परिजनों को सूचना दी। चीत्कार करते परिजन मंडी समिति पहुंचे और हंगामा करने लगे। मंडी समिति के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। कुछ ही देर के बाद प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिजनों को समझाकर शांत कराया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव दिधौनी निवासी राजन सिंह (35) बिल्सी स्थित गल्ला मंडी में एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पल्लेदारी करते थे। गुरुवार शाम वह अपने गांव के पास सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिले। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। परिजन राजन सिंह को बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने राजन सिंह को मृत घोषित कर दिया। परिजन शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे शव लेकर बिल्सी गल्ला मंडी समिति पहुंचे। मुख्य गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने मौत पर संदेह व्यक्त किया और जांच कराकर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचना दी।

सीओ बिल्सी संजीव कुमार सिंह भी मंडी समिति पहुंचे। उन्होंने पोस्टमार्टम कराकर और जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजन मान गए और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जहां परिजनों ने बताया कि राजन सिंह पर ही परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी थी। उनके पांच बच्चे हैं। उनमें सबसे बड़ा बेटा नाबालिग है। अब परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया है। परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन ने शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। बिल्सी कोतवाल ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार