यूपी के बहराइच में ऊर्जा मंत्री की बड़ी कार्रवाई, उपभोक्ता की शिकायत पर भ्रष्ट लाइनमैन को किया बर्खास्त

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा इन दिनों आमजन की शिकायत पर निरंतर लापरवाह और भ्रष्ट विद्युत कर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री ने बहराइच में उपभोक्ता की शिकायत पर भ्रष्ट लाइनमैन को मौके पर ही बर्खास्त कर दिया।

दरअसल, शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान जब ऊर्जामंत्री यहां नियंत्रण कक्ष में मौजूद थे, उसी समय बहराइच जिले के रणजीतपुर सब स्टेशन के अंतर्गत गंडेरियन पुरवा गांव से एक उपभोक्ता का महिला कर्मी ने टोल फ्री के अंतर्गत कॉल रिसीव किया गया। उसने बताया कि उनके यहां का बिजली कनेक्शन एक लाइनमैन ने काट दिया है और दो हजार रुपये की मांग कर रहा है। इस पर मंत्री ने तुरंत पूछताछ की और स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। संबंधित लाइनमैन नेपाली को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

ऊर्जा विभाग जब तक जनहित पर नहीं उतरेगा तब तक चैन नहीं लूंगा

शुक्रवार को जब राजधानी लखनऊ में तेज बारिश हो रही थी, उस समय बिना किसी पूर्व सूचना, बिना छाते, बिना सुरक्षा एस्कॉर्ट और बिना प्रोटोकॉल के मंत्री स्वयं निरीक्षण पर निकल पड़े। वह सीधे 1912 शिकायत नियंत्रण कक्ष पहुंचे, जहां वे बिना किसी औपचारिकता के अंदर गए और व्यवस्था की जमीनी हकीकत को परखा। 

यहां उन्होंने कहा कि हमारे लिए उपभोक्ता सर्वोपरि हैं। मैं यह संकल्प ले चुका हूं कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार, ढिलाई और उपेक्षा को खत्म करके एक उत्तरदायी और पारदर्शी प्रणाली तैयार करूंगा। जब तक यह विभाग जनहित की भावना से नहीं चलेगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़े : फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होगा UP, MSME के माध्यम से बढ़ेगा छोटे व्यापारियों का कद

संबंधित समाचार