मुरादाबाद: गैंगस्टर महेश यादव और इंद्रपाल की 52.51 लाख की संपत्ति कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में हुए बहुचर्चित छोटे लाल उर्फ कलुआ हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर इंद्रपाल उर्फ इंदू और महेश यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है। शुक्रवार को पुलिस ने कुल 52 लाख 51 हजार 227 रुपये की संपत्ति कुर्क की।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरापुरन जाट निवासी हिस्ट्रीशीटर छोटे लाल प्रजापति उर्फ कलुआ (56) की बीती 25 अक्तूबर 2022 को दिवाली वाली रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बेटे हैप्पी का जुआं खेलने के दौरान कंजरी सराय निवासी कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पिता की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने कंजरी सराय निवासी हत्यारोपी इंद्रपाल उर्फ इंदू, उसके साथी कचरा पूरन जाट खपरैल की सराय निवासी सोनू उर्फ मनीष अरोड़ा और महेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बीती 9 सितंबर 2024 को इस मामले में कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल की ओर से तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। जिसकी विवेचना थाना नागफनी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा की जा रही है। आरोपी इंद्रपाल उर्फ इंदू के खिलाफ 10 और महेश यादव के खिलाफ 5 मुकदमें दर्ज थे। 

विवेचनात्मक कार्रवाई के बाद प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए रिपोर्ट डीएम के पास भेजी थी। जहां से बीते दिनों संपत्ति जब्त करने का आदेश हुआ। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार और नायब तहसीलदार अंकित गिरी की टीम ने दोनों की अलग-अलग जगह स्थित संपत्ति कुर्क की। कार्रवाई से गिरोहबंद अपराध करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

जब्तीकरण के बाद सभी जगह लगवा दिया बोर्ड
इन्द्रपाल उर्फ इंदू का सिविल लाइंस के आकाश ग्रीन स्थित 4.90 लाख का एक फ्लैट, मझोला के शाहपुर तिगरी स्थित 7025 वर्ग मीटर का 7.93 लाख रुपये कीमत का प्लाट, और लगभग 25 हजार रुपये कीमत की एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई। इसी तरह महेश यादव का हरथला मंगला बाजार स्थित 140 वर्ग मीटर में बना लगभग 13.94 लाख रुपये कीमत का मकान, 25.20 लाख रुपये की भूमि और 28 हजार रुपये कीमत की स्कूटी कुर्क की गई। जब्तीकरण के बाद सभी जगह पुलिस ने बोर्ड भी लगवा दिया है।

संबंधित समाचार