सीतापुरः ढही कच्ची दीवार, दो सगी बहनों की मौत
सीतापुर। सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के खैरेन देशनगर ग्रंट गांव में तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। कच्ची दीवार ढहने से छप्पर में सो रही दो सगी बहनें, 14 वर्षीय चांदनी और 12 वर्षीय शिवासी, मलबे में दबकर मर गईं। उनके 60 वर्षीय नाना रामपाल भी मलबे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हैं। रात भर हुई बारिश के कारण दीवार अचानक ढह गई। हादसे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जमा हुए और मलबे से तीनों को निकाला, लेकिन तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी। रामपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
यह भी पढ़ेंः UP News: मौसम ने बढ़ाई परेशानी! इन जिलों में स्कूल हुए बंद, DM ने जारी किए निर्देश, भारी बारिश का अलर्ट
