“वो तो सोया था गहरी नींद में… फिर उसकी कभी सुबह न हुई”... प्रेमी के साथ मिलकर की पत्नी ने पति की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पत्नी ने रची थी अपने प्रेमी संग खौफनाक साजिश, यूसुफ को नींद में मार डाला, शव को जलाकर ईंट भट्ठे पर फेंका

अलीगढ़, अमृत विचार : दोपहर की चाय के बाद यूसुफ अपने घर में गहरी नींद में सोया हुआ था। चेहरे पर कोई चिंता नहीं, कोई आहट नहीं, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह उसका आख़िरी लम्हा होगा… क्योंकि जिस पत्नी के साथ वह हर दिन अपना भविष्य देखता था, वही उसकी मौत की साज़िश रच चुकी थी। 

अलीगढ़ जिले के दनसारी गांव में रहने वाला यूसुफ (29) मेहनतकश और शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन पत्नी तबस्सुम के मन में नफरत और बेवफाई का ज़हर पल रहा था। गांव का ही दानिश (27), तबस्सुम का प्रेमी, अक्सर उसके घर के आसपास मंडराता था। यूसुफ को शायद शक था, मगर विश्वास नहीं तोड़ा।

फिर आया वो खौफनाक दिन : शनिवार की रात, जब यूसुफ गहरी नींद में था, तबस्सुम और दानिश ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मौत के बाद कहानी खत्म नहीं हुई, असली साज़िश तो तब शुरू हुई… शव पर तेजाब डाला गया, ताकि कोई पहचान न सके। फिर शरीर को आग के हवाले कर दिया गया। शव को उठाकर ले जाया गया कासगंज जिले में एक वीरान ईंट भट्ठे के पास, जहां उसे फेंक दिया गया। जब अगले दिन पुलिस को सूचना मिली, तो मौके से जले हुए शव के अवशेष बरामद हुए। शक की सुई तबस्सुम पर गई पूछताछ हुई और हकीकत सामने आ गई। तबस्सुम टूट गई और पूरा जुर्म कबूल कर लिया।

हत्या का मकसद? : तबस्सुम को दानिश के साथ नई ज़िंदगी शुरू करनी थी। यूसुफ उसका रास्ता था… और उसने रास्ता हटा दिया। तबस्सुम सलाखों के पीछे है। वहीं, दानिश फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पर यूसुफ… वो अब कभी लौटकर नहीं आएगा। उसकी मासूम ज़िंदगी एक खौफनाक मोहब्बत की बलि चढ़ गई।

यह भी पढ़ें:- रायबरेली में घर से उठा ले गया जंगली जानवर, आठ माह की बच्ची की मौत

संबंधित समाचार