रायबरेली में घर से उठा ले गया जंगली जानवर, आठ माह की बच्ची की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

खेत में मिलीं हड्डियाँ, गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने की मांग की

रायबरेली, अमृत विचार : जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांव के पूरे फकीरे दास मजरे में एक जंगली जानवर आठ महीने की मासूम बच्ची को घर से उठा ले गया। तड़के करीब तीन बजे की इस घटना ने पूरे गांव को मातम में डुबो दिया है।

बच्ची करीना अपने माता-पिता के साथ घर के आंगन में सो रही थी। रात के समय जब परिजनों की नींद खुली तो बच्ची अपने स्थान से गायब थी। घबराए परिजनों ने तुरंत आसपास खोजबीन शुरू की। कुछ ही दूरी पर गांव के ही सुशील श्रीवास्तव के खेत में बच्ची की कोहनी से नीचे का हाथ और कुछ हड्डियाँ मिलीं।

जंगली जानवर द्वारा हमला करने की आशंका : सूचना पर थाना प्रभारी विंध्य विनय मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की स्थिति और मिले अवशेषों से स्पष्ट है कि बच्ची पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया और उसे घसीटकर खेत की ओर ले गया। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

गांव में डर और गम का माहौल : इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के आसपास रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए और जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही पर रोक के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मासूम करीना की दर्दनाक मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर आँख नम है।

यह भी पढ़ें:- सरयू का उफान जारी : 15 सेमी ऊपर बह रही नदी, तराई में पलायन की नौबत

 

 

संबंधित समाचार