गोंडा: मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम
गोंडा। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के बालपुर जाट गांव में चार दिन पहले हुई मारपीट की वारदात में घायल हुए युवक हृदयलाल की सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना से गांव में तनाव फैल गया।
जब उसका शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर कर शांत कराया। मामले में पुलिस ने परिजनों का तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ह्रदयलाल ने गांव के ही एक व्यक्ति से 200 रुपये उधार ले रखा था लेकिन उसे लौटा नहीं सका था। इसी को लेकर चार दिन पहले ह्रदयलाल की पिटाई कर दी गयी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
