भाजपा नेता का अखिलेश संग फोटो वायरल...मची राजनीतिक खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

हसनपुर, अमृत विचार। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के साथ भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के भाई ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के राजनीतिक कयास लगा रहे हैं। हालांकि ब्लॉक प्रमुख का कहना हैकि वह फोटो लोकसभा चुनाव से पहले का है।

वायरल फोटो में राजेंद्र सिंह खड़गवंशी सपा मुखिया अखिलेश यावदव को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजेंद्र सिंह खड़गवंशी सपा से चुनाव लड़ सकते हैं। चर्चा है कि इन दिनों उनकीअपने भाई भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी से नहीं पट रही है।

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव में राजेंद्र खड़गवंशी ने भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो सपा-कांग्रेस गठबंधन से टिकट के लिए उन्होंने भागदौड़ की थी। ये फोटो उसी वक्त का है। वहीं राजेंद्र खड़गवंशी का कहना है कि वह भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। किसी दूसरी पार्टी में जाने का कोई सवाल नहीं है।

संबंधित समाचार