रामपुर: दौकपुरी टांडा में तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों में फैली दहशत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। दौकपुरी टांडा के जंगल में तेंदुआ देखे जाने के बाद दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है दो बच्चों के साथ खेत में तेंदुआ देखा गया है। जिससे किसान परेशान  हो गए हैं। 

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दौकपुरी टांडा गांव है। जटपुरा निवासी रईस का शतावर का खेत है। बताते हैं कुछ ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे।  इस दौरान किसी जानवर को खेत के पास देखा तो वह डर गए। पास जाकर देखा तो खेती मेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था।उसके दो बच्चे कुछ दूर टहल रहे थे। तेंदुआ देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर आ गए,लेकिन तब तक तेंदुआ खेत के अंदर अपने बच्चों को लेकर चला गया। 

ग्रामीणों का फोटो वायरल किया तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीण खेतों को और जाने से कतराने लगे। तेंदुआ देखे जाने की सूचना गांव में फैली तो लोग दहशत में आ गए। टोली बनाकर कुछ लोगों ने खेतों की ओर जाने की हिम्मत जुटाई। लेकिन बारिश होने के कारण लोग मौके तक नहीं पहुंच सके।

संबंधित समाचार