लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी इरफान गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद
मितौली, अमृत विचार। थाना मितौली पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसके एक पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ मितौली जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मितौली सोमवार की रात पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम वांछित अपराधियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान मैनहन रोड नवोदय विद्यालय से पिरई नदी को जाने वाले रास्ते पर पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे घेर कर पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली आरोपी के पैर में जा धंसी और गिर गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान इरफान पुत्र खानू निवासी गुलरा टांडा थाना मझगई लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। वह चंदौली जनपद के थाना सैयदराजा में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इरफान पर विभिन्न थानों में गोवध, पशु क्रूरता, रेलवे कानून उल्लंघन और गिरोहबंद जैसे छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। टीम में थाना मितौली प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दूबे, एसाई उदयवारी यादव, स्वॉट टीम प्रभारी जयप्रकाश यादव आदि शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ मितौली थाने में आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
