पति बना रास्ते का कांटा, पत्नी ने प्रेमी के साथ तकिए से दबाकर ली जान, लाश के साथ बिताई पूरी रात
छत्तीसगढ़, अमृत विचार : ...बाहर से यह घर आम लगता था, दो बच्चों का परिवार, शांत सी पत्नी, और एक मजदूरी करता पति, लेकिन इस घर की दीवारों के पीछे पनप रही थी एक ऐसी साजिश, जिसने रिश्तों के हर मायने को तोड़ डाला।
दरअसल, दो बच्चों की माँ प्रतिमा साहू ने अपने दौलत पटेल के साथ मिलकर पति चुम्मन साहू की हत्या कर दी। यह वही चुम्मन था, जो शराब के नशे में पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। प्रतिमा की नजरों में चुम्मन अब सिर्फ एक बोझ बन चुका था। और उस बोझ को उतार फेंकने के लिए प्रतिमा ने एक खौफनाक रास्ता चुन लिया।
बता दें कि, यह घटना 25 जुलाई की रात की है। दौलत, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन है, घर आया, लेकिन इस बार बिजली सुधारने नहीं, बल्कि जिंदगी खत्म करने। योजना साफ़ थी चुम्मन को जमकर शराब पिलाओ, और फिर जब वो बेसुध हो जाए, तो तकिए से उसका गला दबा दो। रात के अंधेरे में यह 'प्रेमी युगल' इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद दौलत अपने घर चला गया और प्रतिमा ने जैसे कुछ हुआ ही नहीं, वैसे बर्ताव किया। पति की लाश के बगल में वह पूरी रात सोती रही। और सुबह उठकर मासूमियत से घरवालों से कहा, "शराब पीकर मर गया होगा..."
पर शक की एक चिंगारी थी...
चुम्मन के पिता बिसेलाल साहू को इस कहानी पर यकीन नहीं हुआ। उन्हें पहले से अपनी बहू और दौलत के बीच कुछ अनैतिक संबंधों का शक था। जिसके बाद पिता ने पाण्डुका थाने में लिखित शिकायत देते हुए मामले की जांच करने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने प्रतिमा और दौलत से भी पूछताछ की। शक गहराने पर पुलिस ने दोनों काे उठाया और फिर से कड़ी पूछताछ की तो सच्चाई का ऐसा ज्वालामुखी फटा कि सब सन्न रह गए। दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने चुम्मन साहू हत्याकांड का पर्दाफाश कर प्रेमी-युगल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एक और वैवाहिक हत्या, 15 दिनों में दूसरी वारदात : गौर करने वाली बात यह है कि 15 दिनों के भीतर यह छत्तीसगढ़ में वैवाहिक हत्या की दूसरी घटना है। इससे पहले जांजगीर जिले में एक महिला के सामने उसके प्रेमी ने पति को गैती मारकर लहूलुहान कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े:- ट्रेन के आगे कूदकर मजदूर ने की आत्महत्या : सदरपुर क्रॉसिंग के पास की घटना, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
