ट्रेन के आगे कूदकर मजदूर ने की आत्महत्या : सदरपुर क्रॉसिंग के पास की घटना, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद अमृत विचार : कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र अंतर्गत सदरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार सुबह एक मजदूर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वहां से लखनऊ की ओर जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22356) गुजर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान हिम्मतखेड़ा गांव निवासी मेवा लाल (52) के रूप में हुई है। वह दैनिक मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी बताया गया है।

बिना सुसाइड नोट आत्महत्या, कारण अज्ञात : पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मेवा लाल रेलवे ट्रैक के पास कुछ देर टहलता रहा और फिर ट्रेन के आते ही उसके आगे कूद गया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के कारणों का भी अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है।  मृतक की पत्नी रामदेही ने बताया कि उसके तीन बेटियां और एक बेटा है। वह घर में अधिकतर चुपचाप रहता था लेकिन किसी प्रकार की बड़ी चिंता या विवाद का जिक्र उसने नहीं किया था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में एक्सप्रेस-वे के किनारे प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जान लें ये नियम, बढ़ने वाला है विकास शुल्क

 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार