लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगी UP की 14 लखपति दीदियां, केंद्र सरकार की ओर से  दिया जाएगा विशेष सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लखपति दीदियां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनीं इन महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से विशेष सम्मान दिया जाएगा। 

बयान में कहा गया है कि देशभर से आने वाली 700 से अधिक महिलाओं में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश का रहेगा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन सभी लखपति दीदियों की मेजबानी करेंगे। बयान के अनुसार ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था रक्षा मंत्रालय की तरफ से की जा रही है जबकि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की टीम के साथ उत्तर प्रदेश से दो विशेष प्रतिनिधि भी दिल्ली जाएंगे। 

मिशन निदेशक दीपा रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और योजनाओं के परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश की लाखों महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनी हैं। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं घर पर ही घी, अचार, पापड़, नमकीन के उद्यम स्थापित करते हुए अन्य घरेलू उत्पाद तैयार करके न केवल अपना बल्कि अन्य महिलाओं का भी जीवन संवार रही हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रेरणादायक महिलाओं में से चयनित 14 लखपति दीदियां 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर होने वाले समारोह में शामिल होंगी। 

ये भी पढ़े : CM Yogi Aligarh Visits: योगी की लोगों से अपील, स्वदेशी अपनाना जरुरत, भारत के खिलाफ ही इस्तेमाल होगा हमारा पैसा

संबंधित समाचार