लखीमपुर खीरी: बारिश से भरभराकर गिरी कच्ची दीवार...टहल रहे बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मंगलवार की सुबह शहर से सटे रामापुर गांव में एक कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। इससे उसके मलबे के नीचे दबकर 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जाते। इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव रामापुर निवासी रूप किशोर (60) रोज की तरह ही टहलने के लिए घर से निकले थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह टहल कर अपने घर वापस जा रहे थे। इसी बीच प्रकाश के घर की पुरानी कच्ची दीवार बारिश के दौरान अचानक गिर गई। रूप किशोर चपेट में आकर मलवे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख पुकार मचने पर तमाम ग्रामीण और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाते। इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रकाश से कई बार दीवार गिराने की बात कही गई, लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत
थाना पढुआ क्षेत्र में सोमवार की शाम अंतिम संस्कार में शामिल होकर आ रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निघासन सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव दीनापुरवा निवासी शिव शंकर की 60 वर्षीय पत्नी चंपा देवी सोमवार की शाम की एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रही थी।
वह गौरिया मोड बीर बाबा स्थान के पास खड़े होकर ई-रिक्शे का इंतजार कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार जा रहे बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में चंपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी निघासन ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मृतक महिला के गर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
