31 अगस्त तक पात्रों का कराएं आवेदन: डीएम के निर्देश 2 अक्टूबर को खातों में भेजी जाएगी प्रथम चरण की Scholarship

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार: कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में मंगलवार को छात्रवृत्ति योजनाओं के अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिये जनपद स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने की। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ सभी पात्र छात्रों तक समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त 2025 तक सभी विद्यालय शत-प्रतिशत पात्र छात्रों के ओटीआर व ई-केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं। 

किसी भी पात्र छात्र को योजना से वंचित न रखा जाए, इसके लिए विद्यालयों को सतत निगरानी व मार्गदर्शन देना होगा। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर 2025 को प्रथम चरण में छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। 

इसके अलावा, जिन योजनाओं में आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है, वहां छात्र के पिता अथवा अभिभावक का प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी होगा। सीडीओ अन्ना सुदन ने भी सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि समयबद्ध तरीके से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, अन्य विभागीय अधिकारी एवं सभी विद्यालयों के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :  लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगी UP की 14 लखपति दीदियां, केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा विशेष सम्मान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति