Bareilly: अदनान मियां ने की मांग...उर्स-ए-रजवी से पहले शहर के इंतजाम दुरुस्त किए जाएं
बरेली, अमृत विचार। अगस्त की 18,19,20 तारीख को होने जा रहे उर्स-ए-रजवी को लेकर नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने बैठक की। जबरदस्त बारिश के बावजूद खूब भीड़ रही। अदनान मियां ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकार्ताओं को ताकीद करते हुए कहा कि जायरीन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए कैंप, हेल्पलाइन, फ्री टेंपो सेवा की तैयारी से लेकर प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों में अधिकारियों से मिलकर व्यवस्था दुरुस्त कराएं।
मौलाना सद्दाम रजा ने कलाम-ए-पाक की तिलावत से बैठक की शुरुआत की। मुफ्ती उमर रजा ने कहा कि अब उर्स की तैयारियाँ आखिरी चरण पर पहुंच रही हैं। लिहाजा सभी को और ज्यादा मेहनत और लगन से जुटना है। हम सभी को नबीरा-ए-आला हजरत की क़यादत में तैयारियाँ पूरी करनी हैं। हाफिज इमरान रजा बरकाती ने भी खिताब किया। उन्होंने कहा कि बरेली शरीफ़ आने वाले लोग हम सभी के खास मेहमान हैं, इसलिए सभी को उनका ख्याल रखना होगा।
आखिर में नबीरा-ए-आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने खिताब किया। उन्होंने कहा कि हर तरफ उर्स-ए-रजवी की धूम है। दुनिया भर से अकीदतमंद मरकज-ए-अहल-ए-सुन्नत बरेली आने वाले हैं। लिहाज़ा आरएसी की पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि सभी इंतजामात मुकम्मल कर लिए जाएं। जंक्शन पर फ्री टेंपो सेवा कैंप से लेकर आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” तक जगह-जगह लंगर, मेडिकल कैंप और ज़ायरीन के ठहरने के इंतज़ामात बिल्कुल दुरुस्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि जिलाधिकारी से लेकर नगर निगम तक को ज्ञापन देकर उन तैयारियों की तरफ ध्यान दिलाना है जिसके लिए अलग-अलग विभाग जिम्मेदार हैं।
इस दौरान मीटिंग मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान रजा, मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना जुल्फिकार रजा, मौलाना निजाम रजा, मौलाना बाबू उद्दीन, मौलाना तौकीर रजा, मौलाना हमदम फैजी, मौलाना सफदर रजा, मौलाना इमरान रजा , मौलाना गुलाम रहमानी, मौलाना नकी अंजुम, मौलाना इमरान रईसी, मौलाना अब्दुल हलीम, मौलाना आकिब रजा, मौलाना गुलाम रहमानी, मौलाना शहजील वारसी, मौलाना आमिर रजा तहसीनी, मौलाना सैयद साकिब अशरफ, मौलाना नफीस अहमद, मौलाना रिजवान रजा खान, अब्दुल लतीफ अजहरी, सैयद मुशर्रफ हुसैन, हनीफ अजहरी आदि मौजूद रहे।
