निजी बैंक कर्मियों ने खाते से उड़ाए लाखों: धोखाधड़ी की शिकायत पर मिली धमकी, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार: सफेदाबाद स्थित एक्सिस बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक खाताधारक के खाते में अवैध लेन देन किया गया, यही नहीं जमा रकम गायब करने के साथ ही पौने छह लाख का ऋण थोप दिया गया। शिकायत की सुनवाई पुलिस ने नहीं की तो अदालत की शरण ली। 

कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरथरा निवासी शबे आलम ने एक्सिस बैंक की मोहम्मदपुर कस्बा सफेदाबाद शाखा के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-18 में गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने बच्चों के फिक्स डिपॉजिट के लिए उक्त बैंक में संपर्क किया। 

आरोप है कि बैंक के ऑपरेशन हेड प्रमोद कुमार और कर्मचारी प्रद्युम्न कुमार ने उनसे एफडी के नाम पर चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए और फिर उसे वापस कर दिया। कुछ दिनों बाद शबे आलम के मोबाइल पर खाते से लाखों रुपये की लेनदेन के मैसेज आने लगे। बैंक पहुंचने पर खुलासा हुआ कि उनके खाते में फर्जी तरीके से गुजरात और पंजाब से काले धन की शक्ल में रकम जमा कर निकाली गई। 

इतना ही नहीं, उनकी अपनी जमा राशि 23,449 भी गायब थी और खाता फ्रीज कर दिया गया। वर्तमान में उनके खाते में 5,74,808 की ऋण राशि दर्शाई जा रही है। आरोप है कि जब उन्होंने इस धोखाधड़ी की शिकायत बैंक अधिकारियों से की, तो उन्हे धमकी तक दी गई। शबे आलम का कहना है कि जांच में बैंक कर्मचारियों ने गलती स्वीकार की, फिर भी उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया।

ये भी पढ़े : 31 अगस्त तक पात्रों का कराएं आवेदन: डीएम के निर्देश 2 अक्टूबर को खातों में भेजी जाएगी प्रथम चरण की Scholarship


संबंधित समाचार