बाराबंकी में रफ्तार का कहर: हादसों में चार लोगों की मौत, तीन दोस्त घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया है। इसी क्रम में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन मवेशियों की भी मौके पर ही मौत हो गई। बाराबंकी लखनऊ हाईवे पर सफेदाबाद कस्बा में सैनिक ढाबा के निकट एक गिट्टी लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। तभी पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक पहले से खड़े ट्रक में जा टकराया। हादसे में चालक बुरी तरह क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को बाहर निकलवाकर इलाज के लिए भिजवाया पर उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक चालक सलीम 37 वर्ष निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना रामगांव जिला बहराइच है। जो परचून की सामग्री ट्रक पर लेकर बहराइच जा रहा था। हाईवे पर हुई घटना के बाद वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसे छुड़ाने में पुलिस को पसीने छूट गए। 

बनीकोडर प्रतिनिधि के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव निवासी होमगार्ड जग प्रसाद गौतम (55) पुत्र स्व. रघुनंदन त्रिवेदीगंज में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे। सिद्धौर क्षेत्र के उचटा मोड़ पर सुबह 7 बजे उनकी साइकिल में तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जग प्रसाद को सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बाइक सवार फरार है।

हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के एनएच-731 पर बाराबंकी-अमेठी सीमा स्थित हजारीगंज चौराहा के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से राहुल सिंह निवासी पूरे खुशहाल मजरे महोना पश्चिम जनपद अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बैंक पासबुक की मदद से परिजनों को सूचना दी। परिजनों के अनुसार मृतक एकलौता पुत्र था और नशे की लत में संलिप्त था।

रामसनेही घाट प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में कोटवा ओवरब्रिज के पास तीन दोस्त ज्ञानू पुत्र प्रह्लाद, सूरज पुत्र कैलाश और अंकित पुत्र राम मिलन एक ही बाइक पर सवार होकर मेला देखने जा रहे थे। अयोध्या रोड पर उनकी बाइक एक सांड से टकरा गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराया गया। उधर कोठी थाना क्षेत्र के बक्सावा गांव के पास तड़के सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। 

रेल लाइन पर मिला क्षत विक्षत शव 

जीआरपी बाराबंकी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव रेल पटरी पर क्षत विक्षत दशा में मिला। मृतक की पहचान गुड्डू यादव 40 निवासी ग्राम जलालपुर थाना रुदौली जिला अयोध्या के रूप में की गई। जो मंगलवार की सुबह घर से निकला था। उसका शव होम सिग्नल के अंदर रुदौली ओवरब्रिज के नीचे मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेल पटरी पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने की आशंका है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: खाद की ओवररेटिंग से किसानों का इनकार, डीडी एजी को मिली वायरल वीडियो की जांच

संबंधित समाचार