बाराबंकी: खाद की ओवररेटिंग से किसानों का इनकार, डीडी एजी को मिली वायरल वीडियो की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर खाद की कालाबाजारी को लेकर मंगलवार को रामनगर क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग किसान सेवा केंद्र रानीबाजार में यूरिया खाद 400 में मिलने की बात कहते दिखे। जानकारी मिलते ही जिला कृषि अधिकारी राजित राम मौके पर पहुंचे और खाद विक्रेता राकेश कुमार से बात की।

cats

जिला कृषि अधिकारी ने खाद ले जा चुके किसानों से भी फोन पर बात की, तो उन्होंने ओवररेटिंग की बात से इनकार किया। वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि जिन लोगों ने यूरिया के साथ-साथ जिंक भी लिया है। सिर्फ उन्हें जिंक और यूरिया खाद का मिलाकर 400 रुपये देना पड़ा है। हालांकि वीडियो वायरल करने वाले किसान से संपर्क नहीं हो सका। 

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो भ्रामक प्रतीत हो रहा है। फिर भी जांच सहायक विकस अधिकारी कृषि डॉ. दलबीर सिंह को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे। उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार