बाराबंकी: रक्षाबंधन से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, खोया फैक्ट्री को किया सील, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दरियाबाद बाजार में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक अवैध खोया निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान मोहम्मद सईद पुत्र नूर मोहम्मद के परिसर में बिना लाइसेंस तीन भट्ठियों पर खोया बनता पाया गया।

बता दें मिलावट की आशंका पर सोमवार को जब यहां जांच करने गई टीम ने नमूना लेना चाहा तो संचालक ने इसका विरोध किया था। उसने टीम के साथ बदसलूकी करने के साथ ही कार्रवाई से बचने के लिये खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की। जिसकी सूचना मिलते ही मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सुधाकर पाण्डेय और दरियाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को सील कर दिया।

खाद्य लाइसेंस न होने और उत्तरदायी व्यक्ति की गैर मौजूदगी पर संचालक मोहम्मद सईद के खिलाफ दरियाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, अर्शी फारूकी, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव, सलिल कुमार सिंह और अनुराधा मिश्रा मौजूद रहे। सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रवर्तन टीमें लगातार अभियान चलाएगी।

संबंधित समाचार