पिकअप जोन के जरिये जेवर तक जाना होगा आसान: नोएडा एयरपोर्ट का रैपिडो से करार, नहीं मिलेगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनआईए) ने हवाई यात्रियों को अंतिम छोर तक संपर्क प्रदान करने के लिए राइडरशिप प्लेटफॉर्म रैपिडो से करार किया है। एनआईए ने बुधवार को बताया कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य यात्रियों को हवाई अड्डे से सीधे उनके अंतिम गंतव्य तक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके तहत रैपिडो हवाई अड्डे पर समर्पित पिकअप जोन बनायेगा। 

विमान से उतरने वाले हवाई यात्रियों को गाइड करने के लिए भी कर्मचारी होंगे ताकि वे हवाई अड्डे के आगमन द्वार से रैपिडो पिकअप जोन तक आसानी से पहुँच सकें। रैपिडो के ड्राइवर पार्टनरों के पास पहले से तय पार्किंग स्थल होंगे जिससे पिकअप में देरी नहीं होगी। 

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफर स्नेलमैन ने कहा कि ऐसे समय में जब हवाई अड्डा यात्रियों का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है, उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए टर्मिनल से निकलने के बाद सहज और चिंतामुक्त यात्रा अनिवार्य अंग है। 

रैपिडो के साथ हमारी साझेदारी इसी दिशा में एक कदम है जिसकी मदद से हम यात्रियों को विश्वसनीय, ऐप आधारित मोबिलिटी विकल्प प्रदान कर सकेंगे जो सबके लिए सुलभ हो। रैपिडो में सहायक उपाध्यक्ष और कैब्स कारोबार के प्रमुख राजीव भैरी ने समझौते पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि समर्पित पिकअप जोन, रियल टाइम ट्रैकिंग, नकद-रहित भुगतान और चौबीसों घंटे उपलब्धता के साथ हमारा प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करता है कि हमारे यात्रियों के लिए अंतिम छोर तक भरोसेमंद और सक्षम संपर्क सुलभ हो सके। 

ये भी पढ़े : टूरिस्ट वीजा खत्म होने के 8 माह बाद दुबई से पहुंचा लखनऊ, फर्जी पासपोर्ट के आरोप में इमिग्रेशन अधिकारी ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार