सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज़ ‘अंधेरा’ की ग्लोबल प्रीमियर डेट की घोषणा, इस OTT प्लेटफार्म पर होगी स्ट्रीम
मुंबई। सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज़ ‘अंधेरा’ 14 अगस्त से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी नई सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज़ ‘अंधेरा’ की ग्लोबल प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है। यह सीरीज़ 14 अगस्त से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
इसमें प्रिय बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही वत्सल सेठ, पर्वीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे। सीरीज ‘अंधेरा’ को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमन ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि विशाल रामचंदानी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।
इस आठ-एपिसोड की रोमांचक ड्रामा सीरीज़ को गौरव देसाई, राघव दार, चिंतन सरदा और करण अंशुमन ने लिखा है, और इसका निर्देशन राघव दार ने किया है। यह शो इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है, जो दर्शकों को एक अलग ही विजुअल अनुभव देगा। ‘अंधेरा’ का प्रीमियर 14 अगस्त को सिर्फ प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में होगा।
