KBC 17 Silver Jubilee Edition : लीजेंडरी होस्ट अमिताभ बच्चन ने शुरू की कौन बनेगा करोड़पति 17 की शूटिंग,  ओपनिंग एपिसोड में नए ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 17 की शूटिंग शुरू कर दी है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का प्रतिष्ठित क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 शानदार अंदाज़ में शुरू हो चुका है। इस सीज़न का नया कैंपेन #जहांअक्ल है वहां अकड़ है,लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यह बताता है कि आज के समय में समझदारी के साथ-साथ आत्मगौरव भी ज़रूरी है यानी अकल और अकड़, दोनों का जश्न। 

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के नए सीज़न की शूटिंग शुरू कर दी है और इस बार प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए कई रोमांचक सरप्राइज़ तैयार हैं। शो के 25 शानदार साल पूरे होने के मौके पर, उन्होंने इस सिल्वर जुबली एडिशन के लिए एक खास नया तोहफ़ा भी पेश किया है।

नए सीज़न और अपने लीजेंडरी होस्ट अमिताभ के साथ, केबीसी 17 इस साल भारतीय टेलीविज़न के सबसे चर्चित शोज़ में से एक बनने का वादा करता है। ऐसे में, ओपनिंग एपिसोड में न सिर्फ कुछ नए ऐलान होंगे, बल्कि यह दर्शकों के लिए उत्साह की एक नई लहर भी लेकर आएगा। कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 की शुरुआत 11 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर की जाएगी। 

ये भी पढ़े : पुरानी पेंशन व सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दिया धरना, प्रधानाचार्य की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की मांग

संबंधित समाचार