पुरानी पेंशन व सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने दिया धरना, प्रधानाचार्य की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की मांग
लखनऊ, अमृत विचारः पुरानी पेंशन बहाली और सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने शिक्षा भवन में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने की। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 25 सूत्रीय मांग पत्र उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर और वित्त एवं लेखाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा।
संघ के नेताओं ने मांग की कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की धारा-12, कार्यवाहक प्रधानाचार्य को तदर्थ ग्रेड देने की धारा-18 और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा-21 को पूर्ववत बहाल किया जाए। जिलाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज व जिला मंत्री रमेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले के लिए एनओसी की बाध्यता समाप्त की जाए और उनकी सेवा नियमावली बनाकर मानव संपदा पोर्टल पर डाटा फीड किया जाए।
शिक्षकों का वेतन बैंक खाते में दिया जाए तथा बिना एनओसी के ऑनलाइन स्थानांतरण की सुविधा दी जाए। उपाध्यक्ष विनीत त्रिपाठी, जसकरन सिंह व अनंत बहादुर सिंह ने प्रधानाचार्य की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की मांग की। साथ ही अर्जित अवकाश, लंबित एरियर भुगतान और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की स्थायी भर्ती की भी बात कही। धरने में सैकड़ों महिला-पुरुष शिक्षक शामिल हुए।
