काकोरी से उठेगा आजादी का जोश: कांग्रेस की ‘जयहिंद यात्रा’ 8 अगस्त को होगी शुरू, आजादी के आंदोलन को याद करेगी पार्टी
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश कांग्रेस इस माह कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को नमन करेगी और इतिहास के पन्नों में दर्ज आजादी के आंदोलन को याद करेगी। कार्यक्रम के तहत 8 अगस्त से कांग्रेस की ‘जयहिंद यात्रा’ शुरू होगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश की स्थिति बदतर होती जा रही है। स्थिति यह है कि मंत्री क्षेत्रों में धरना दे रहे हैं और किसान पुलिस की लाठी खा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 1942 में 8 अगस्त को महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। कांग्रेस इस वर्ष भी पूरे माह कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को नमन करेगी। कार्यक्रम की श्रृंखला की शुरुआत 8 अगस्त को काकोरी में जयहिंद यात्रा निकाल कर की जाएगी।
इसके बाद 9 अगस्त को प्रयागराज, 10 अगस्त आगरा व मुरादाबाद, 11 अगस्त अयोध्या (फैजाबाद), 12 अगस्त आजमगढ़, 14 अगस्त मैनपुरी, 15 अगस्त मऊ, 16 अगस्त चंदौली (धानापुर) व जौनपुर, 17 अगस्त वाराणसी, 18 अगस्त गाजीपुर व सीतापुर, 19 अगस्त बलिया, 23 अगस्त गोरखपुर, 28 अगस्त सैय्यद राजा चंदौली में कार्यक्रम कर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक रवींद्र चौधरी, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : दहेज हत्या में मर्चेंट नेवी अधिकारी गिरफ्तार, लखनऊ में मृत पाई गई 32 वर्षीय पत्नी
