रामपुर: मजदूरी करके लौट रहे दो लोगों को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। मजदूरी करके गांव लौट रहे एक ग्रामीण युवक को रहमतगंज में ग्रामीणों ने रोक लिया। चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे पुलिस चौकी ले आई। उधर गागन नगली गांव में भी बिहार के ग्रामीण को ग्रामीणों ने रोक लिया। उसकी पिटाई करने के पश्चात स्वार थाना पुलिस को सौंप दिया। 

गांव गागन नगली निवासी आसिम मजदूरी करके पट्टी कला की ओर से रहमतगंज होकर लौट रहा था। रहमतगंज में शक होने पर ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी। मदद के लिए काफी चीखता और चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। सूचना पाकर मसवासी पुलिस पहुंची। उसे अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि वह गगननगली का निवासी है और पेशे से मजदूर है। 

इस मामले की सूचना पाकर मजदूर के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे। उसे लेकर घर पहुंचे। पिटाई के शिकार युवक की मरहम पट्टी कराई। उधर गगननगली गांव में बिहार का एक मजदूर रास्ता भटक गया ग्रामीणों ने उसे रोक लिया और उसकी आईडी प्रूफ देखने की मांग करने लगे उसे भी ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीट दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। 

उसे स्वार थाना पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणों का कहना था कि वह गन्ने के खेत से निकला था। उसके पास कपड़ों की पोटली थी जिसमें भारी मात्रा में स्मोकिंग का सामान था पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।

संबंधित समाचार