आशियाना में नाला हुआ ओवरफ्लो, खुली अव्यस्था की पोल, सड़क पर भरा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से शहर के कई इलाकों में जल भराव हो गया। जोन 8 के किला मोहम्मदी सेक्टर एम और आशियाना में नाला ओवरफ्लो हो जाने से सड़कों पर पानी भर गया। नगर निगम की टीम ने पम्पिंग मशीनों से जल निकासी कराई। जोन 4 के अंबेडकर पार्क और ताज होटल के आस-पास भी जल जमाव हो गया। मौके पर मौजूद नगर निगम की टीम ने जलनिकासी कराई।

नगर निगम की ओर से नालों की सफाई, पंप सेट की व्यवस्था और सीवर लाइन की रुकावटें दूर करने के लिए टीमें फील्ड पर मौजूद रहीं। नगर निगम के कंट्रोल रूम से दिन भर मॉनिटरिंग करके शिकायतों का निराकरण कराया गया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में जलभराव की समस्या हो तो तत्काल नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 1533 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जा सके।

ये भी पढ़े : लखनऊ की हैदर कैनाल मलिन बस्ती से प्रस्तावित एलिवेटड पुल के विरोध में खड़े हुए कॉलोनी वाले, मकान टूटने का डर, CM को संबोधित ज्ञापन में उठाई मांगें

संबंधित समाचार