कानपुर: टैरिफ के विरोध में व्यापारियों ने जलाया ट्रंप का पोस्टर, लोगों से की यह अपील

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

व्यापारियों ने भारत पर टैरिफ को आर्थिक युद्ध की संज्ञा दी, लगाए नारे

कानपुर, अमृत विचार। अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ रेट दोगुना किए जाने के विरोध में गुरुवार को व्यापारी एकजुट हुए। टैरिफ लगाए जाने से नाराज व्यापारियों ने इसे अमेरिका की ओर से आर्थिक युद्ध की घोषणा की संज्ञा दी है। व्यापारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पोस्टर जलाते हुए आम लोगों से भी अमेरिका के उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया।

भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित व युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व मे पदाधिकारियों व व्यापारियो ने प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ आज से 25 प्रतिशत व 20 दिन उपरांत 25 प्रतिशत कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा करने का विरोध कर रहे थे।

भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर पर डोनाल्ड ट्रंप व अमेरिकन कंपनियां के पोस्टर जलाकर भारत के नागरिकों व व्यापारियों से अमेरिकन प्रोडक्ट के बहिष्कार की अपील कर आर्थिक युद्ध की घोषणा की। भारत माता प्रतिमा स्थल घंटाघर मे एकत्र व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी डोनाल्ड ट्रम्प व अमेरिकन कंपनियों के पोस्टर जलाकर ‘डोनाल्ड ट्रम्प होश मे आओ,’ ‘भारत के खिलाफ लागू टेरीफ वापस लो’, देशवासियो अमेरिकन प्रोडक्ट का बहिष्कार करो " के नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ 50 फीसदी टैरीफ लगाने की घोषणा करके भारत को आर्थिक चोट पहुंचाने की कोशिश की है। जिसमें वह सफल नहीं हों पाएंगे। ट्रंप के इस घोषणा के खिलाफ हम व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी पूरे देश में इनके अमेरिकन कंपनियों व प्रोडक्ट्स के बहिष्कार करेंगे और आगे अमेरिकन कम्पनियो के कार्यालय या गोदाम के विरोध मे किया जाएगा।

इसी तरह जिला अध्यक्ष  गुरजिंदर सिंह ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार उल्टे सीधे फैसले भारत सहित दुनिया के देशों के खिलाफ ले रहे हैं। यहां तक कि उनके फैसलों के खिलाफ अमेरिका में विरोध हो रहा है और अब भारत में भी विरोध होगा| इस मौके पर जिला महामंत्री राजकुमार भगतानी, जिला संयुक्त महामंत्री नवीन तुलसानी, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार व मनोज विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इखलाख मिर्ज़ा,युवा कोषाध्यक्ष अतुल ओमर, टास्क फ़ोर्स संयोजक पवन गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

संबंधित समाचार